वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर विशाल डोगरा का चयन 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड, दिल्ली के लिए किया गया हैI
विशाल ने लगभग 3 महीने की कड़ी मेहनत एवं चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अंतिम चयन पाने में सफलता प्राप्त की I यह प्रक्रिया एनसी निदेशालय देहरादून के निर्देशन में आयोजित की गई थीI
विशाल के चयन होने पर महाविद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल हैI यह न केवल महाविद्यालय बल्कि जौनसार बावर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है I
विशाल के चयन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर (डॉ) जी आर सेमवाल ने विशाल को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी कीI प्रोफेसर सेमवाल ने कहा कि महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट के निरंतर कठिन परिश्रम के फल स्वरुप एनसीसी नित नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है I भविष्य में महाविद्यालय से और भी कैडेट इसी तरह चयनित होते रहे ऐसी कामना करते हैं I
एनसीसी अधिकारी डॉ अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि विशाल बहुत ही मेहनती कैडेट है। वह निरंतर महाविद्यालय में उपस्थित होते हुए शिक्षण व शिक्षणेतर कार्यों में अग्रसर रहता है I उसकी मेहनत का ही फल है कि वह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में प्रतिभाग करेगा I
एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर गौरव कुमार, अंडर ऑफिसर प्रिया, अंकित, संचित और अन्य कैडेटस सूरज, नीतू, प्रशांत, ज्योति इत्यादि ने विशाल को शुभकामनाएं प्रेषित की I
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में दीपक सावित्री ग्लोबल हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर में आयुष्मान कार्ड योजना का किया शुभारंभ