एनटीन्यूज़: एफ0आर0आई0 लेडीज क्लब द्वारा सावन की हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन कोविड-19 की सावधानी को ध्यान में रखते हुए सादगी के साथ मनाया गया।
तीज महोत्सव की इस मधुर संध्या पर प्रतिभागियों ने लोकनृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सविता ने राजस्थानी लोकनृत्य व सावित्री ने पहाडी लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। नीलम के सितार वादन के मधुर संगीत ने शमा बांध दिया व मनीषा एवं शालिनी के युगल नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष श्रीमति मोहिनी रावत ने पहले स्थान पर प्रीति सिंह , दूसरे स्थान पर अपर्णा मिश्रा व तीसरे स्थान पर पूजा गिनवाल को तीज क्वीन के क्राउन से सम्मानित किया गया।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।