उत्तराखंड: राज्य के दुर्गम क्षेत्रों के मरीजों के उपचार के लिए अब एम्स ऋषिकेश से ड्रोन के माध्यम से दवा पहुंचाई जा सकेगी।
बृहस्पतिवार को एम्स से टिहरी स्थित जिला चिकित्सालय दवा पहुंचाकर इसका सफल ट्रायल किया गया।
देश का यह पहला एम्स है जो इस तकनीक का उपयोग कर जरूरतमंदों तक आवश्यक दवा पहुंचाएगा।
एम्स ऋषिकेश ने ड्रोन से पहाड़ पर भेजी दवा, सफल ट्रायल करने वाला देश का पहला एम्स बना ऋषिकेश ,आधे घंटे में टीबी मरीजों की दवा लेकर ऋषिकेश से टिहरी पहुंचा एम्स ऋषिकेश का ड्रोन, दवा भेजने का ट्रायल रहा सफल।
About The Author
“नवल टाइम्स” राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है।
हमारी अटूट आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं।
हम विभिन्न जाति, धर्म, लिंग, भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं।
ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है ।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल www.navaltimes.in के मेरुदंड हैं।
पोर्टल पर प्रकाशित समाचारों ,विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है ।
प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी ।