एशियन फिजिक्स ओलंपियाड में भारतीय टीम को मिली बड़ी सफलता। यह एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (IAPT) तथा होमी भाभा सेंटर ऑफ़ साइंस एजुकेशन, मुंबई (HBCSE) द्वारा चयनित किया जाता है  ।

इस वर्ष इन विद्यार्थियों को होमी भाभा सेंटर ऑफ़ साइंस एजुकेशन, मुंबई द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष किसी एशियाई देश द्वारा आयोजित की जाती है 2022 में यह प्रतियोगिता ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ,देहरादून में आयोजित की गई थी। जिसमें 28 देशों ने प्रतिभाग किया था, इस वर्ष यह प्रतियोगिता 4 मई से 12 मई तक दमन सऊदी अरब में आयोजित की गई। इस वर्ष भारतीय टीम ने दो सिल्वर, चार कांस्य तथा एक माननीय पदक हासिल किया। पदक हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं  कनिष्क जैन, पुणे (सिल्वर पदक),

रिद्देश बंडेल, मुंबई (सिल्वर पदक ), ऋषित गर्ग ,न्यू दिल्ली (कांस्य पदक ), अनमेय चौहान, गाजियाबाद (कांस्य पदक), अर्नब गौतम, कोटा (कांस्य पदक) ,श्रेष्ठ सूर्या, मुंबई (माननीय पदक) प्राप्त किया।

इस टीम का नेतृत्व डॉ. ए.वी. कुलकर्णी, गोवा तथा डॉ. गौतम दत्ता, अहमदाबाद द्वारा किया गया। भारतीय टीम की इस अभूतपूर्व सफलता के लिए डॉ. विजय कुमार संयोजक एशियाई फिजिक्स ओलंपियाड, प्राचार्य धनौरी पी.जी कॉलेज धनौरी हरिद्वार उत्तराखंड, डॉ. पी. के. अहलूवालिया ,शिमला, अध्यक्ष (आई ए पी टी), डॉ. रेखा घोरपडे, सचिव (आई ए पी टी), डॉ. बी पी त्यागी, मुख्य परीक्षा संयोजक (आई ए पी टी), डॉ. अन्वेष मजूमदार नेशनल संयोजक ओलंपियाड प्रोग्राम, ने विशेष बधाई दी।

यह सफलता न केवल भारतीय विज्ञान समुदाय बल्कि पूरे देश के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।

About The Author