January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओंकारानंद सरस्वती महाविद्यालय देवप्रयाग में हुआ अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें लोकगायन (एकल) प्रतियोगिता में अलीशा ने प्रथम स्थान, शिवानी सजवाण ने द्वितीय, चांदनी और सपना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लोकनृत्य (एकल) प्रतियोगिता में अक्षरा ने प्रथम ,नीतू ने द्वितीय, प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य (सामूहिक) प्रतियोगिता में प्रीति, चांदनी प्रथम, मनीषा,प्रियभरत द्वितीय तथा कोमल, कोमल रावत तृतीय स्थान पर रहे। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम स्थान, लक्ष्मी द्वितीय स्थान, पूजा रावत तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य अर्चना धपवाल ने की। प्रतियोगिता के सफल संचालन में डा.एम.एन.नौडियाल, डा.लीना पुंडीर , डा.आदिल, डा.जी.पी.थपलियाल, डा.सृजना राणा, डा.रंजू उनियाल, डा.मनीषा डोभाल, डा.प्रियंका, ,डा.शीतल ,डा.दिनेश नेगी,डा.इलियास, डा.सोनिया, डा.पारुल ,डा.प्रतीक गोयल ,डा.कृषणा मिश्रा, डा.यतिन काला , डा.आशुतोष मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

About The Author