January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत हुआ जन- जागरूकता रैली का आयोजन

आज दिनांक 27.9.23 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रों प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में स्वच्छता जन- जागरूकता रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, पर्यावरण प्रकोष्ठ व नमामि गंगे समिति के संयुत तत्वाधान में किया गया।

महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर आगे बढ़ाया गया एवं छात्र-छात्राओं को विश्व पर्यटन दिवस’ का महत्व बताया। महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाई।

एन.एस.एस. के नोडल अधिकारी डा. दिनेश टम्टा, पर्यावरण प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी डॉ सोनिया व नमामि गंगे समिति नोडल अधिकारी डॉ सुबोध कुमार व डा0 प्रतीक गोयल कार्यक्रम एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और कर्मचारी गण ने कार्यक्रम को सम्पन्न करानें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

About The Author