नवल टाइम्स न्यूज़, 27.2.2024 :आज ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में एवं खेल संयोजक डॉ. एम.एन. नौडियाल की अध्यक्षता में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता तथा एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित करके तथा रिबन काट के की ।
आज निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया : दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर, गोला फेंक, चक्का फेंक और भाला फेंक आदि प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।