ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनाँक 16.3.24 को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नमामि गंगे प्रकोष्ठ के अधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत 16-31 मार्च 2024 के बीच महाविद्यालय में होने वाली अनेक प्रतियोगिताओं के बारे में बताया एवं छात्र-छात्राओं को इनमें बड़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ लीना पुंडीर ने छात्र-छात्राओं को गंगा को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने की शपथ दिलायी । तुंगड़ी गाँव में रैली निकालकर छात्र-छात्राओं ने गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता रैली निकाली ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश टम्टा, डॉ प्रियंका, श्री सूरज, श्री अर्जुन, श्री नरेंद्र एवं श्री दिनेश बलूनी मौजूद रहे ।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार की छात्रा कु0 संतोषी का ऑल इंडिया योगासन प्रतियोगिता में चयन
राजकीय महाविद्यालय चकराता के डॉ. प्रवेश कुमार त्रिपाठी ‘शिक्षा शोध गौरव सम्मान-2025’ से सम्मानित
सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर महाविद्यालय, हल्द्वानी में हुआ महाविद्यालय-स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन