Tuesday, September 16, 2025

समाचार

ओमकारानंद सरस्वती रा० महाविद्यालय देवप्रयाग में छात्राओं के लिए हुआ कार्यक्रम का आयोजन

Img 20231016 Wa0057

नवल टाइम्स न्यूज़ ,दिनाँक 16/10/2023 : आज ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आई॰क्यू ॰ए॰सी॰ सेल एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में एवं प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में छात्राओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आंगनबाड़ी की कार्यकत्री श्रीमती सुमति देवी द्वारा लड़कियों को मासिक चक्र के समय प्रयोग मे आने वाले सैनिटरी पैड और लड़कियों को मासिक धर्म के समय स्वच्छता रखने के भी निर्देश दिये ।

राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के संदर्भ में आंगनबाड़ी केंद्र कृष्णचौरी देवप्रयाग द्वारा महाविद्यालय को सैनिटरी पैड वेनडिंग मशीन प्रदान की गई जिस में ५ रुपय का सिक्का डाल के दो पैड प्राप्त किए जा सकते हैं ।

अंत में प्राचार्य द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया और साथ ही छात्र-छात्राओं को निरंतर अग्रसर रहने की मनोकामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ समिति के सभी सदस्य श्रीमती अर्चना धपवाल, श्रीमती शीतल, डॉ पारुल रतूड़ी , डॉ रंजू उनियाल, डॉ सृजना राणा आदि महाविद्यालय के सभी प्रध्यापक मौजूद थे ।

About The Author