नवल टाइम्स न्यूज़, दिनांक 16 अक्टूबर 2023: आज राजकीय महाविद्यालय पाबौ एवं हंस फाउंडेशन खिर्शू उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ रजनी बाला असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, हंस फाउंडेशन खिर्शू के समन्वयक डॉ शरद यादव, महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ सौरभ सिंह एवं राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अमित कठैत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन खिर्शू के समन्वयक डॉ शरद यादव द्वारा हंस फाउंडेशन के द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं की चर्चा की गई तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। जिला चिकित्सालय पौड़ी से आई टीम द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए गए तथा नशीले पदार्थों के सेवन से बचने के उपायों पर चर्चा परिचर्चा की गई तथा हेल्थ बेलनेस सेंटर पाबौ ब्लॉक की टीम द्वारा स्वास्थ्य के प्रति योग के योगदानों की चर्चा की गई।

पुलिस चौकी पाबौ के प्रभारी श्री दीपक पवार द्वारा छात्राओं को शोषण के प्रति जागरूक कर गौरा शक्ति ऐप की जानकारी दी गई तथा छात्रों को पुलिस सहायता नंबर 112 एवं महिला सहायता नंबर 1090 की जानकारी दी गई।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रजनी बाला द्वारा छात्र-छात्राओं को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया गया तदुपरांत महाविद्यालय के कक्षा कक्ष में सैकड़ो छात्राओं का मुफ्त चेकअप ( शुगर बीपी, हीमोग्लोबिन आदि) किया गया ।

महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषण किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सुनीता चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण तथा राजकीय इंटर कॉलेज पाबौ के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।