राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में तंबाकू निषेध/रेड रिबन समिति एवं चित्रकला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ‘नशा मुक्त भारत’ विषय पर चार दिवसीय भित्तिचित्रण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह कार्यशाला 27 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई। छात्राओं द्वारा भित्तिचित्र में भारत की परंपरागत लोक-कला मधुबनी कला को सम्मिलित करते हुए नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। पर्यावरण और वन्यजीवों से संबंधित आकर्षक आकृतियों को इस कलाकृति में शामिल किया गया।

अतः कलाकृति नयनाभिराम होने के साथ नशा मुक्ति का सामाजिक संदेश भी देती है। अपनी कल्पना को कलाकृति के माध्यम से साकार करने में महाविद्यालय की छात्राओं प्राची शक्तावत, तनवी शर्मा, नूर अंसारी, प्रेरणा धाकड़, विजय लक्ष्मी नागर, प्रिया झा, श्रुति झा, सोफिया अंसारी, तनीषा राठौर एवं सानिया राणावत ने तंबाकू निषेध समिति की प्रभारी डॉ. दीप्ति जोशी एवं चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में सक्रिय योगदान दिया।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सीमा चौहान ने छात्राओं की सृजनात्मकता की सराहना की और छात्राओं को अपने परिवार व समाज को नशे की बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करने हेतु उद्बोधित किया।

महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों ने भी इस भित्तिचित्र का अवलोकन कर छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।