January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटद्वार: 71वें गढ़वाल कप का तीसरा दिन, रोमांचक मुकाबले हुए ड्रा; कल होगा क्वार्टर फाइनल

कोटद्वार (कण्वनगरी): स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल के महाकुंभ ’71वें गढ़वाल कप’ के तीसरे दिन मैदान पर फुटबॉल का जबरदस्त जुनून देखने को मिला। भारी संख्या में उमड़े खेल प्रेमियों के बीच खेले गए दोनों मुख्य मुकाबले बराबरी पर छूटे, जिससे कल होने वाले क्वार्टर फाइनल की जंग और भी दिलचस्प हो गई है।

दिन के प्रथम मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि हमनाद लिटिल (सुपुत्र चांद मौला बक्श, वरिष्ठ समाजसेवी एवं ऑनर, कार्बेट पैराडाइज होटल) और विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह रावत (अध्यक्ष, जिला फुटबॉल एसोसिएशन, पौड़ी) ने किया।

द्वितीय मैच में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जगदम्बा प्रसाद ध्यानी (अध्यक्ष, श्री सिद्धबली मंदिर समिति कोटद्वार), संजय बंसल, अरविंद धूलिया और राजदीप माहेश्वरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एवरेस्ट विजेता प्रभु दयाल सिंह बिष्ट, पूर्व खिलाड़ी भीम सिंह रावत, गोपाल जसोल सहित संस्था के पदाधिकारी मनीष भट्ट, सुनील रावत, अतुल भट्ट व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मैदान का रोमांच: आज के मैचों का हाल

1. खालसा वॉरियर पंजाब बनाम ऋषिकेश एफसी (परिणाम: 1-1 ड्रा)

मैच की शुरुआत से ही ऋषिकेश की टीम आक्रामक दिखी। खेल के 48वें मिनट में ऋषिकेश के अर्जुन ने एक बेहतरीन मैदानी गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, मैच के अंतिम क्षणों में खालसा वॉरियर पंजाब ने शानदार वापसी की। 80वें मिनट में चरणप्रीत ने गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

2. वेलोसिटी चंडीगढ़ बनाम सिद्धबली यूनाइटेड कोटद्वार (परिणाम: 0-0 ड्रा)

विदेशी मूल के खिलाड़ियों से सजी वेलोसिटी चंडीगढ़ की टीम ने अपनी रफ़्तार से सभी को प्रभावित किया, लेकिन स्थानीय टीम सिद्धबली यूनाइटेड ने भी उनके हर हमले का डटकर मुकाबला किया। दोनों टीमों के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया, जिसके चलते अंत तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मैच गोलरहित ड्रा पर समाप्त हुआ।

कल के बड़े मुकाबले: क्वार्टर फाइनल

कल टूर्नामेंट के दो हाई-वोल्टेज क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे:

पहला मैच: खालसा वॉरियर्स पंजाब और गढ़वाल हीरोज 11 बजे

दूसरा मैच: मेरठ स्पोटिंग ओर वेलोसिटी चंडीगढ़ के मध्य खेला जायेगा ।

मैदान पर 16वीं गढ़वाल रायफल, गढ़वाल हीरोज, मेरठ स्पोटिंग और स्ट्राइकर हरियाणा जैसी दिग्गज टीमों का जलवा भी आने वाले मैचों में दिखेगा।

संस्था के अध्यक्ष मनीष भट्ट , महासचिव सुनील रावत ,अतुल भट्ट ,अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह महेंद्र रावत धीरेंद्र सिंह भंडारी राजेश रावत, धर्मेंद्र धर्मेंद्र,राहुल भट्ट अनिल भट्ट श्रीमती लक्ष्मी रावत, श्रीमती कुसुम भट्ट ,श्रीमती भारती रावत,हरीश वर्मा, तरुण गौड़ सिद्धार्थ रावत आदि मौजूद रहे।

मैच संचालन: रेफरी की भूमिका प्रकाश, शिवा, ऋतिक, सुजल जोशी और इंदर सिंह ने निभाई। कमेंट्री सुरदीप गुसाईं ने की।

विशेष नोट: खेल प्रेमी इन रोमांचक मैचों का सीधा प्रसारण ‘देवभूमि स्पोर्ट्स’ यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

About The Author