December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा: कला कन्या महाविद्यालय के हिंदी विभाग के शोधार्थी महावीर नाथ ने शोधकार्य किया पूरा, दिया प्रस्तुतीकरण

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज दिनांक 18.12.2025 को हिंदी विभाग के शोधार्थी श्री महावीर नाथ द्वारा शोधकार्य पूर्ण कर लिए जाने के पश्चात् अपने शोध का प्रस्तुतीकरण किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीमा चौहान की अध्यक्षता, शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो. त्रिभू नाथ दुबे के संयोजन एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मनीषा शर्मा की सह-अध्यक्षता में संपन्न।

इस प्रस्तुतीकरण में शोध पर्यवेक्षक डॉ मनीषा शर्मा ने विषय की प्रासंगिकता पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए शोधार्थी रोशनी बानो द्वारा किए गए शोध कार्य की पृष्ठभूमि से अवगत कराया।

तत्पश्चात शोधार्थी श्री महावीर नाथ ने “नन्द चतुर्वेदी के साहित्य में सामाजिक सरोकार एवं परिवेश – एक अध्ययन” विषयक शोध की अपनी अध्याय योजना प्रस्तुत करते हुए अध्ययन के महत्त्व एवं निष्कर्षों से उपस्थित विद्वज्जनों को अवगत कराया। उपस्थित श्रोताओं को उनके प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर प्रदान किया।

अंत में प्रस्तुतीकरण, शोध कार्य एवं प्रत्युत्तरों पर संतोष व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ सीमा चौहान, विभागीय विद्वानों एवं अन्य विषयों के वरिष्ठ संकाय सहित शोध एवं विकास प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ टी एन दुबे ने शोधार्थी को बधाई एवं शुभकानाएं प्रदान की।

प्रस्तुतीकरण एवं उत्तर-प्रस्तुतीकरण विमर्श में वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती प्रेरणा शर्मा, संगीत; डॉ राजेंद्र माहेश्वरी, संगीत; डॉ मीरा गुप्ता, अर्थशास्त्र; डॉ बिंदु चतुर्वेदी, जीपीइएम; डॉ सुबोध कुमार, समाजशास्त्र; डॉ सुनीता शर्मा, अर्थशास्त्र; डॉ श्रद्धा सोरल, राजनीति विज्ञान; डॉ राजमल मालव, संस्कृत; डॉ दीपा जोशी, गृह विज्ञान; डॉ जीतेश जोशी, भूगोल; डॉ पारुल सिंह, समाजशास्त्र; श्री संतोष मीणा, संगीत एवं अन्य संकाय सदस्य तथा शोधार्थी उपस्थित रहे।

About The Author