Thursday, October 16, 2025

समाचार

कोटा महोत्सव के अन्तर्गत भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किया विराट दीप महायज्ञ

Img 20240122 233914

कोटा महोत्सव के अन्तर्गत भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गायत्री परिवार राम मंदिर ट्रस्ट नगर निगम मानव कल्याण समिति सहित अनेक संस्थाओं के सहयोग से लक्की बुर्ज पर 5551 दीपको से विराट दीप महायज्ञ यज्ञ कर दीपावली मनाई गई।

इस अवसर पर राम सीता हनुमानजी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई ।

शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिध सुरेश शर्मा राम भरोसे,तबला वादक देवेंद्र सक्सेना ने मंत्रोच्चार हनुमान चालीसा एवं जागृति गीतों से मंत्र मुग्ध कर दिया

इस अवसर पर आस्था सक्सेना गायिका के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित ”राम सुमिरले राम सुमिरले राम जगत आधार रे ,,गीत का प्रसारण किया गया ।

 

आयोजन में आर ए पी पी के पूर्व प्रमुख सी पी झाम्ब , आयोजन समिति के महा मंत्री चन्द्र कांत सिंह परमार ,अर्चना राजावत ,सुनील अग्रवाल ,मधुसूदन शर्मा , महेश मित्तल , यज्ञ दत्त हाडा , राजेश खंगार ,ज्ञान प्रकाश गौतम,राधा शर्मा महिला मंडल समूह सहित बडी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।

चन्द्र कांत परमार ने स्वागत एवं अर्चना राजावत ने आभार व्यक्त किया ।

About The Author