देवेंद्र सक्सेना, कोटा : जानकी देवी बजाज राजकीय कन्या महाविद्यालय में शताब्दी समारोह आयोजन के अंतिम दिन समापन समारोह एवं परितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गयाl साथ ही बाल मेला का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माननीय ऊर्जा मंत्री श्री हीरा लाल नागर जी रहे। जिन्होंने महाविद्यालय मे सभागार तथा खेल मैदान विकसित करने का आश्वासन दिया तथा छात्राओं को आगे बढ़ने एवं सशक्त होने के लिए प्रेरित किया। 
कार्यक्रम मे श्रीमान रोहिताश नागर, drug controller, श्री शिवचरण विजय, सहकारी अधिकारी, श्री अशोक लड्ढा, इंद्रा विकास समिति अध्यक्ष, श्री विजय नागर, अध्यक्ष रनिंग रॉक्स ग्रुप तथा डॉ विजय कुमार पंचोली, सहायक निदेशक कोटा क्षेत्र, कॉलेज शिक्षा विभाग, विशिष्ट अतिथि के रूप मे आये।
माननीय ऊर्ज़ा मंत्री जी द्वारा पांच दिवसीय गतिविधियों मे विजेता छात्राओं को पुरुस्कृत किया गयाl प्राचार्य डॉ अजेय विक्रम सिंह चंदेल द्वारा आये गये सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ आरती शाह तथा डॉ नितिका सिंह द्वारा किया गया। 
माननीय हीरा लाल जी नागर द्वारा फीता काटकर तथा गुब्बारे उड़ाकर मेले का उद्घाटन किया गया।
कला क्षैत्र की पूर्व छात्राएं बहुरंगी मेले में शामिल हुई
बहु रंगी मेले के समापन के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गायिका ब्रांड एम्बेसेडर आस्था सक्सेना, पूर्व छात्रा एवं संस्कार भारती की मंचीय कला प्रमुख डॉ 0 संगीता सक्सेना श्रीमती प्रियंका तिवारी, डाॅ 0 सरस्वती अग्रवाल ने सहभागिता की एवं राजस्थानी गीतों पर नृत्य कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
बहु रंगी मेले मे श्रीमती दिव्या शर्मा DS वेलफेयर द्वारा हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया गया जिसमे हस्तशिल्प कला से निर्मित जूट बैग, पापड़, अचार आदि की दुकाने लगाई गयी l मेले मे 30 स्टाल लगायी गयी जिसमे खेल, फ़ूड स्टाल, वाल डेकोरेशन आइटम आदि की स्टाल सम्मिलित थी l मेले मे छात्राओं तथा संकाय सदस्यो का ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l मेला प्रभारी डॉ मनीषा शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कर्म चारी एवं अधिकारियों का पांच दिवस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग….
डबल एओ श्री अशोक कुमार जैन, आसकरन गुप्ता, रचना भार्गव, प्रदीप नागर, सुषमा सक्सेना, सीमा गोठवाल, कृतिका शर्मा,यशी जांगिड़ महावीर विजय,मोहम्मद शाकिर खान, उमाशंकर, ,उदित खंडेलवाल, अभिषेक नामा, कृष नामा, भीम सिंह, , डाली बाई अमर कवर, चंद्र बाला तिवारी,विद्या बाई, सौभाग बाई ,हेम लता, रामपाल, ,गार्ड घनश्याम, सत्य प्रकाश, राम सिंह, रामाशीष, मुकेश, रमेश सफाई किशन, ममता, सुनीता एवं केंटिन व्यवस्थापक भरत आदि का भी सक्रिय सहयोग रहा ।


More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के बुग्गावाला में किया ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने की नई पहल
एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शिवांगी पांडेय ने बढ़ाया देश का गौरव
हरिद्वार: बीएचईएल ने 50वीं एसआरजीएम नेवल गन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना