• माहेश्वरी समाज का देश के उत्थान में विशेष योगदान है… बिरला माहेश्वरी 

रंग पंचमी पर रमण रेती गार्डन बूंदी रोड कोटा में श्री माहेश्वरी समाज कुंहाडी का होली मिलन समारोह प्रख्यात समाज सेवी श्री राजेश कृष्ण बिरला के मुख्य आतिथ्य में श्री भगवान बिरला के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि श्री राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि “माहेश्वरी समाज का देश की सेवा में विशेष योगदान है समाज ने देश को कई उद्योगपति, शिक्षाविद समाज सेवी भामाशाह दिये हैं…….

लोकसभा अध्यक्ष श्रीमान ओम बिरला माहेश्वरी समाज के ही रत्नों में से एक हैं ।,,

कलाकार सम्मान 

इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक श्री राजीव मल्होत्रा, प्रसिद्ध गायक प्रो०राजेन्द्र माहेश्वरी,

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका एवं गुरु संगीता सक्सेना एवं आस्था सक्सेना ( नेशनल अवार्डी गायिका, ब्रांड एम्बेसेडर बेटी बचाओ अभियान)

युवा गायक डॉ 0 संतोष कुमार मीना

समाज सेवी तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना का सम्मान समिति अध्यक्ष मनीष मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष गिरिराज माहेश्वरी महामंत्री श्री बृज गोपाल भराडिया एवं श्री माहेश्वरी सेवा समिति, कुंहाडी द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती श्यामा बिरला ने सुमधुर गणेश वंदना से किया।

इस अवसर पर राजीव मल्होत्रा ने मुकेश की आवाज़ में ” किसी की मुस्कुराहटो पर हो निसार जीना इसी का नाम है,, ।

डॉ0 राजेन्द्र माहेश्वरी ने” बड़ी दूर से आये हैं प्यार का तोहफ़ा लाएं हैं”

श्रीमती संगीता सक्सेना एवं आस्था सक्सेना ने हंसता हुआ नूरानी चेहरा काली जुल्फें रंग सुनहरा की युगल प्रस्तुति, श्री संतोष कुमार मीना ने ” एक बार जो रधुवर नज़रो का इशारा हो जाए ,, की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया ।

कार्यक्रम का समापन में गायिका ब्रांड एम्बेसेडर आस्था सक्सेना ने यूट्यूब चैनल पर चर्चित विष्णु शर्मा हरि हर द्वारा रचित संगीता सक्सेना द्वारा संगीत संयोजित अपनी आवाज गाये गीत “राम सुमिरले राम सुमिरले राम जगत आधार रे” की प्रस्तुति देकर सभी को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर माहेश्वरी समाज की साहित्य संगीत प्रतिभाओं ने प्रस्तुति दी। जिंहे श्रीमान राजेश कृष्ण बिरला एवं श्री माहेश्वरी सेवा समिति कुन्हाडी ने पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

संगीत सभा का संचालन संगीत संकृति प्रेमी देवेंद्र कुमार सक्सेना ने किया।