कोटा: आज दिनांक 31/10/2025 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, रामपुरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तथा ‘दीपावली स्नेह मिलन समारोह’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सीमा चौहान एवं मुख्य वक्ता ईएलसी क्लब की प्रभारी डॉ उमा बड़ोलिया, मुख्य अतिथि श्रीमती मीरा गुप्ता तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय, रामपुरा की प्रभारी डॉ सुनीता शर्मा उपस्थित रही।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य वक्ता तथा ELC क्लब की प्रभारी डॉ उमा बड़ोलिया के द्वारा सभी नियमित छात्राओं को मतदाता के अधिकारों के बारे में बताया गया । उन्होंने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 324, 325 एवं 326 हमें व्यस्क मताधिकार का अधिकार प्रदान करते हैं। लोकतंत्र को सशक्त बनाने की सबसे महत्वपूर्ण इकाई मतदाता है। साथ ही VHA App, EVM मशीन तथा VVPAT मशीन की विस्तृत जानकारी भी दी गयी।
महाविद्यालय की प्रभारी डॉ सुनीता शर्मा के द्वारा दिव्यांग जनों के मताधिकार पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
सरकार द्वारा मतदाता जागरूकता के हित में किए गए नवाचारों की सूचनाओं को साझा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ सीमा चौहान के द्वारा सभी नियमित छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया और एक सशक्त लोकतंत्र में एक मतदान की उपयोगिता को बताया गया।
दीपावली मिलन समारोह’ कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं राधिका, गुंजन, छोटी चौधरी आदि द्वारा नृत्य एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य एवं सभी नियमित छात्राएं उपस्थित रही ।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी में दो दिवसीय विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस RDPAM–2025 गरिमामय वातावरण में संपन्न: गणितीय शोध और नवाचार पर वैश्विक मंथन
हरिद्वार- भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने के मामले में कांग्रेसी आये, पीड़ित के समर्थन में