January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोरोना कहर: उत्तराखंड के 2 क्षेत्रों में लगा लॉक डॉउन

एनटीन्यूज़: कोरोना कहर अभी थमा नहीं दिखाई दे रहा है आज उत्तराखंड के देहरादून  जनपद क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफ.आर.आई. एवं जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्तियों के चिन्हित होने के फलस्वरुप क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने उप जिलाधिकारी सदर को उक्त क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवासियों से मास्क का उपयोग तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया।

बता दें कि आज एफआईआर में 11 वन अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

About The Author