डीपी उनियाल, नरेन्द्र नगर: विकास खंड चम्बा के नगर पंचायत गजा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज गजा, शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा, ओमकारा नंद जूनियर गजा के छात्र छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली तथा ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
वहीं तहसील गजा,नगर पंचायत कार्यालय, शहीद विक्रम सिंह नेगी पालिटेक्निक कालेज, भारतीय स्टेट बैंक, सहकारी बैंक, ऐलोपैथिक अस्पताल गजा , जूनियर गजा, प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया।
निकटवर्ती ग्राम पंचायत बिमाण गांव निवासियों ने पंचायत घर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनायाा।
राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली, सरस्वती विद्या मंदिर गजा में भी ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
श्री अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज गजा में अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती , शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा में गजेन्द्र सिंह खाती , ओमकारानंद जूनियर गजा में कुंवर सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया।
दूसरी ओर व्यापार सभा गजा ने शहीद बेलमति चौहान स्मारक चौक पर ध्वजारोहण किया , इसमें बचन सिंह नेगी, विनोद सिंह चौहान, महताब सिंह खाती , आनन्द सिंह खाती, यसपाल सिंह चौहान, उम्मेदसिंह, सुरेन्द्र सिंह, मकान सिंह, मान सिंह, मकान सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह राणा सहित सभी व्यापारी शामिल हुए।