गढ़वाल के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट 70 वा गढ़वाल कप स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में आज बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला ।
दर्शकों के उत्साह बेहद रोंगटे खड़े कर देना वाला गेम पेनल्टी शूट आउट तक पहुंचा ।
पीछले कई गढ़वाल कप की विजेता रही गढ़वाल रायफल (16वी) ने विदेशी खिलाड़ियों से सजी अरेवा नोएडा बेहद आक्रामक टीम को पेनल्टी शूट आउट में 5/4 बेहद रोमांचक तरीके से हराकर अपनी टीम को एक बार फिर गढ़वाल कप के फाइनल में पहुंचाने में कामयाब रही ।
आज के सेमीफाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय श्री सुबोध उनियाल जी वन मंत्री उत्तराखंड, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री महंत दलीप रावत विधायक लैंसडौन , श्री सुमन कोटनाला अध्यक्ष मंडी समिति कोटद्वार , सूबेदार मेजर शैलेंद्र मोहन गढ़वाल रायफल , एवं स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था के समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।
जिसमें मुख्य अतिथि के स्वागत में सिद्धबली पब्लिक स्कूल काशीरामपुर कोटद्वार की मार्चिंग बैंड द्वारा किया गया । एवं उसके पश्चात मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई । एवं स्कूल की छात्राओं द्वारा गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
एवं दोनों टीमों का मुख्य अतिथि से परिचय के पश्चात खेल का विधिवत शुभारंभ हुआ
आज के बेहद संघर्ष पूर्ण शानदार मुकाबले में 40 वें अपनी टीम के लिए पहला गोल करने में गढ़वाल रायफल के एंजेल रावत कामयाब रहे ।
वहीं मुकाबले में बने रहने के लिए अरेवा नोएडा के खिलाड़ी जूझते दिखे । लेकिन वारेस ने अरेवा नोएडा के रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों से बड़े ही शानदार तरीके से निकालकर अपनी टीम को वापिस मुक़ाबले में बनाए रखने में कामयाब रहे ।
ओर अपनी टीम को 1/1 की बराबरी करवाई ।
वही 80 वे मिनट में नाजिम अपनी टीम को 2/1 बढ़त दिलाने में कामयाब रहे ।
जवाबी आक्रामक खेल दिखाते अनुज द्वारा 1 गोल से पिछड़ती हुई गढ़वाल रायफल की टीम के लिए 90 वे मिनट में अपनी टीम के लिए बेहद जरूरी गोल कर अपनी टीम को 2/2 की बराबरी करने में कामयाब रहे ।
मैच समाप्ति तक दोनों टीमें 2/2 की बराबरी रहीं।
जिसके पश्चात खेल पेनल्टी शूट आउट की ओर गया ।
जिसमें गढ़वाल रायफल के खिलाड़ियों का बेहद शानदार खेल दिखाते हुए उनके गोल कीपर के द्वारा बेहद शानदार रक्षण करते हुए ।
टीम को 5/4 के अंतर से अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में कामयाब रहे ।
एक बार फिर गढ़वाल रायफल की टीम गढ़वाल कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही ।
कल गढ़वाल कप का दूसरा सेमीफाइनल के देखने को मिलेगा । जिसमें गढ़वाल कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली कण्व नगरी यूनाइटेड कोटद्वार की अनुभवी टीम का मुकाबला दून सिटी एफसी के मध्य खेला जाएगा ।
एवं कल सेमीफाइनल से पूर्व बालिकाओं का एक मैत्री मैच पौड़ी एवं हरिद्वार की टीमों के मध्य खेला जाएगा ।
आज के मैच के रेफरी प्रखर, रोहित एवं शिवम रहे
व ऑफिसियल ऋतिक एवं शिवम नेगी , इन्द्र रहे ।
एवं आज के मैच में शानदार कमेंट्री में तरुण इष्टवाल , सुरदीप सर द्वारा की गई।