शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ारा, टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को ग्राम सभा धारकोट मे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार के अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुमन के दिशा निर्देशन में किया गया।
सर्वप्रथम मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर स्वयंसेवकों द्वारा मां सरस्वती वंदना, अतिथि स्वागत गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान धारकोट श्रीमती पूनम रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० बबीता बंटवाण द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।