पौखाल (टिहरी गढ़वाल): पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल में 4 से 11 दिसम्बर 2025 तक भारतीय भाषा उत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया।
सप्ताहभर चलने वाले इस उत्सव का उद्देश्य छात्रों में भाषाई विविधता के प्रति सम्मान, बहुभाषीय अभिव्यक्ति कौशल तथा भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व की भावना विकसित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत “भाषा वृक्ष” के निर्माण से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने भारतीय भाषाओं की लिपियों, उद्गम और रोचक तथ्यों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। इसके बाद अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें बहुभाषीय कविता और गीत प्रस्तुति, विभिन्न राज्यों के त्योहारों पर पोस्टर निर्माण, कहावतों का अर्थ समझाना, “भाषा मित्र” के रूप में एक-दूसरे को नए शब्द सिखाना, तथा भाषा बंधु पत्र लेखन प्रमुख रहे।
भाषा क्लबों द्वारा आयोजित शब्द पहेली, वाक्य अनुवाद और बहुभाषीय अभ्यास ने छात्रों में भाषा सीखने की रुचि को और बढ़ाया। उत्सव के अंतिम दिन आयोजित “भाषा मेला” में विद्यार्थियों ने अलग-अलग भाषाओं के स्टॉल लगाए, जिनमें उनकी लिपि, प्रमुख शब्द, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, गीत, पोशाक और सांस्कृतिक प्रतीक प्रदर्शित किए गए। इसके बाद छात्रों ने बहुभाषीय नाटकों के माध्यम से भारत की भाषाई विविधता और एकता का संदेश दिया।
प्राचार्य महोदय ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह उत्सव छात्रों के सर्वांगीण विकास और बहुभाषीय चेतना को मजबूत करने में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। विद्यालय परिवार भविष्य में भी ऐसे सृजनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के प्रति प्रतिबद्ध है।
इस कार्यक्रम को सफल बनवाने में श्री कृष्ण कुमार यादव पीजीटी हिंदी, श्री लोकेश चोपड़ा टीजीटी हिंदी, श्री लखविंदर सिंह टीजीटी पंजाबी, सुश्री विनीता टीजीटी कला, सुश्री स्वाति पटेल टीजीटी संगीत ,मनीष कुमार परामर्शदाता एवं छात्र-छात्राओ का विशेष सहयोग रहा।


More Stories
दिल्ली में प्रस्तावित 14 दिसंबर की रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न
खेल,जीवन को मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त कर देश को स्वस्थ नागरिक प्रदान करता है-डॉ० मनु शिवपुरी
मुख्यमंत्री के अपर सचिव एवं निदेशक सूचना बंशीधर तिवारी “सुशासन उत्कृष्टता” के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित