December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में “वंदे मातरम” की 150वीं जयंती का हुआ आयोजन

पौखाल, टिहरी गढ़वाल — भारत माता के प्रति समर्पण और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक गीत “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के सामूहिक गान से हुआ। विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि “वंदे मातरम हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, और इसके 150 वर्ष पूरे होना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने विद्यार्थियों से इस गीत की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करने का आग्रह किया।

उपप्राचार्य महोदय ने भी बच्चों को इस अवसर पर बधाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी — श्री सत्येंद्र सैनी, श्री अनिल रावत, श्री प्रदीप पूनिया, श्री मोहसिन खान, श्रीमती साधना सिंह, श्री रामकेश मीणा, श्री आलोक यादव, श्री लखविंदर सिंह, श्री नीरज कुमार मौर्य, श्री नीरज बघेल, श्रीमती रेनू सोम, श्री उदित कुमार, श्री मनीष कुमार, श्रीमती प्रिया कौशिक, श्री द्रोण गौतम, श्री देवेंद्र सिंह रावत, श्रीमती पूनम शर्मा, सुश्री पल्लवी पोखरियाल, सुश्री विनीता एवं श्रीमती कुलविंदर कौर सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ “वंदे मातरम” का गायन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी का संबोधन भी विद्यार्थियों को सुनवाया गया, जिससे उनमें देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना और अधिक प्रबल हुई।

कार्यक्रम का समापन “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जयघोष के साथ हुआ।

About The Author