हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में सैंट मैरी स्कूल के पास स्थित घर में जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया।
आज सैंट मैरी स्कूल के निकट हरविंदर सिंह, पटवारी के घर मे बहुत ही जहरीला रेसल वाइपर सांप घुस गया। घर के स्वामी द्वारा समाजसेवी तथा व्यापारी नेता विक्की तनेजा जी को सूचना दी गई उन्होंने तुरंत वन विभाग से संतन नेगी जी को सूचित किया।
नेगी जी बिना समय गवाए तुरंत मौके पर पंहुचे और सांप को सुरिक्षत पकड़कर ले गए।
स्थानीय लोगों ने शहर व्यापारमंडल ज्वालापुर का और श्री संतन नेगी जी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।