January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

टेटनस और डिप्थेरिया जैसे गंभीर रोगों से बचाव के लिए जरूरी है टीडी वैक्सीन – प्रोO उभान

Img 20231221 Wa0002

नरेन्द्र नगरI: नियमित टीकाकरण एवं जंन जागरुकता कार्यक्रम के तहत आज यहाँ स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय मे छात्र/छात्राओं को टीडी वैक्सीनेशन के विषय मे महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।

विदित हो कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के तहत देश के सभी स्कूल/कॉलेज मे छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी और सभी को टीडी वैक्सीन के टीके भी लगाए जाएगें।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और श्रीदेव सुमन राजकीय चिकित्सालय, नरेन्द्रनगर के संयुक्त तत्वाधान में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार के नेतृत्व मे आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोO राजेश कुमार उभान ने टेटनस और डिप्थेरिया जैसे गंभीर रोगों से बचाव के लिए टीडी वैक्सीन के टीकाकरण को सभी के लिए आवश्यक बताया Iइसलिए सभी को इसके प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी हैं।

श्रीदेव सुमन राजकीय चिकित्सालय, नरेन्द्रनगर के डॉ दीपक रावत और हैल्थ वर्कर सुलोचना बोरा ने बताया कि टेटनस एवं डिप्थेरिया एक संक्रामक बीमारी है, जो बैक्टीरियम क्लोस्ट्रेडियम टेटानी नामक बैक्टीरिया से होता है Iकिसी घाव या चोट मे संक्रमण होने पर टेटनस हो सकता है।

उच्च रक्तचाप, मांसपेसशियों मे ऐंठन, गर्दन मे अकड़न, बुखार/खांसी,आदि इसके शुरुआती लक्षण होते हैं Iसाथ ही बताया कि सेंटर फॉर डिजिज़ प्रीवेंशन एंड कंट्रोल के मुताबिक टेटनस और डिप्थेरिया से बचाव के लिए टीडी वैक्सीनेशन किया जाता हैं।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार के बाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी शिक्षण संस्थानो मे टीडी वैक्सीनेशन एवं इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि समय पर सभी अपना टीडी वैक्सीनेशन कराएं और साथ में अपने आस पास के व्यक्तियों को भी अपने परिवार के सदस्यों को वैक्सीनेशन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए जागरूक करें।

जिससे स्वंय के साथ अपने परिवार को भी इस प्रकार की गंभीर बीमारी से बचाया जा सकें।

कार्यक्रम मे प्रोO आशुतोष शरण, डॉO बी.पी. पोखरियाल, डॉO सपना कश्यप, डॉO राजपाल रावत, डॉO विजय प्रकाश, डॉO नताशा, डॉO राकेश नौटियाल, डॉO विक्रम सिंह बर्तवाल, डॉO जितेंद्र नौटियाल, डॉO सोनी तिलरा, डॉ ज्योति शैली, डॉ चेतन भट्ट, लक्ष्मी कठैत, सुरवीर दास, विशाल त्यागी, शीशपाल और छात्र/छात्राओं मे नूतन, प्रिया, पवन, महेश, कुसुम, रीतिका अंबिका, आदित्य, सक्षम आदि साथ समस्त स्टाफ और सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

About The Author

You may have missed