वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में प्रभारी प्राचार्य प्रोफ अरविंद अवस्थी के दिशा निर्देशन में एंटी रैगिंग समिति संयोजक डॉ माधुरी रावत एवं सदस्य डॉ रुचि बहुखंडी द्वारा एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह 12 से 18 अगस्त की शुरूआत 12 अगस्त 2023 को एंटी रैगिंग दिवस पर व्यावसायिक परिसर बी एड संकाय में कार्यशाला के आयोजन के साथ की गई।

कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो ए के अवस्थी ने किया, जिसमें उन्होंने कार्यशाला में बी एड प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को बताया कि रैगिंग का किसी भी शिक्षण संस्थान पर एवं उसमे अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं पर कितना दुष्प्रभाव पड़ता है।

रैगिंग के द्वारा कई बार अन्य छात्र छात्राओं की मृत्यु तक हो जाती है।सभी को इसका बहिष्कार करना चाहिए एवं छात्र छात्राओं को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए, तभी किसी भी शिक्षण संस्थान में शिक्षा का स्वस्थ वातावरण तैयार किया जा सकता है।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संयोजक डॉ माधुरी रावत एवं बी एड विभागाध्यक्ष डॉ रुचि बहुखंडी ने अपने संबोधन में कहा कि भले आज रैगिंग का चलन अधिकांश शिक्षण संस्थान में काफी हद तक कम हो चुका है लेकिन अभी भी कुछ संस्थानों में यह प्रचलन में है, रैगिंग के माहोल कारण कई छात्र छात्राएं शिक्षण संस्थानों में प्रवेश नही लेते या जो लेते भी हैं वे बहुत घबराए हुए रहते हैं, जिससे उनका मानसिक स्तर और शैक्षणिक क्षमता बहुत नीचे रहता है, रैगिंग के कारण छात्र कभी-कभी अवसाद का शिकार हो जाते हैं और कभी-कभी आत्महत्या तक जैसा कदम उठा लेते हैं।इसलिए शिक्षण संस्थानों में रैगिंग रोकना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान बी एड छात्र छात्राओं को एन्टी रैगिंग से सम्बंधित एक लघु फ़िल्म को भी दिखाया गया।

कार्यक्रम में बी एड विभाग के प्राध्यापक श्री जे पी नौगाईं एवं श्री अभिषेक गौड़ उपस्थित रहे।

वहीं छात्र छात्राओं में अदिति, लवली, कोमल, रूबी, अंजली, नीतिका, सुशील, आर्यन, आसिफ, तौकीर, कृतिका, दीपशिखा, शिवानी, रीमा, लक्ष्मी, कीर्ति आदि उपस्तिथ रहे।

About The Author