वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नात. महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 2 नवंबर 2023 को प्राचार्य प्रोफेसर आर एस गंगवार के दिशा निर्देशन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर अरविंद कुमार अवस्थी, पुलिस प्रशासन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, श्री संजय कुमार एवं थाना प्रभारी डाकपत्थर श्री अर्जुन सिंह के द्वारा छात्र संघ अधिसूचना जारी होने से पूर्व निर्वाचन संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक छात्र-छात्राओं एवं छात्र प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई।
जिसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर द्वारा स्पष्ट शब्दों में समस्त छात्र-छात्राओं को समझाया कि वे आपस में किसी किस्म का भी संघर्ष न करें। संभव हो सके तो सुझाव एवं निस्तारण की तरफ प्रयास करें। सभी छात्र प्रतिनिधि अपनी मर्यादाओं का पालन करें।
महाविद्यालय में चार संगठन छात्र-छात्राओं के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है इसलिए सभी छात्र अधिसूचना जारी होने के साथ अपने नामांकन से लेकर चुनावी मैदान तक कार्य योजना को शांतिपूर्वक निभाएं।उन्होंने समझाया कि सभी छात्र कोशिश करें कि पुलिस को किसी किस्म की कार्रवाई करने की आवश्यकता ना पड़े।
यदि जुर्म एफ आई आर प्रवृत्ति का हुआ तो फिर उस संबंधित के विरुद्ध एफ आई आर जरूर दर्ज कराई जाएगी। सभी छात्र-छात्राएं निर्वाचन समिति से समय-समय पर सूचनाये लेते रहें।
इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपील स्वरूप कहा गया कि पहली सूचना निर्वाचन की अधिसूचना जारी करना होता है जो आज 4:00 बजे से लग गई है। अधिसूचना को सभी छात्र-छात्राएं / प्रत्याशी ध्यान से पढ़ ले। प्रत्याशियों को लिंगदोह के अनुसार ही चुनाव लड़ना है, अतः वे किसी भी प्रकार के भ्रम में ना रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी व नामांकन समिति पूर्ण रूप से लिंगदोह समिति के अनुसार ही चलेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की राय लेकर लिंगदोह समिति के नियमों के विरोध नहीं जाया जाएगा ।
बैठक के अंत में प्राचार्य ने पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना की एवं नई चुनाव समिति का सभी छात्र-छात्राओं से परिचय कराया, साथ ही उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की अपील की।
उन्होंने सभी छात्रों को क्रोध पर नियंत्रण रखने व निर्वाचन समिति पर विश्वास रखने की अपील की।बैठक में छात्र प्रतिनिधि श्री सुमित नेगी, श्री मोहित जैन, श्री रविंद्र सिंह, श्री विशाल, पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी श्री प्रेम नौटियाल, श्री प्रिंस राणा, श्री अविनिश, श्री सलमान, श्री जसपाल, श्री निशांत, श्री राहुल तोमर, श्री आशीष बिष्ट,कुमारी लक्ष्मी वर्मा आदि
एवं प्राध्यापक वर्ग में मीडिया प्रभारी डॉक्टर दीप्ति बगवाड़ी, निर्वाचन समिति सदस्य श्रीमती पूजा राठौर, डॉक्टर पूजा पालीवाल, श्री अशोक कुमार, डॉ हरीश चंद उपस्थित रहे।