वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (एडीपी) का निशुल्क आयोजन फरवरी माह के आगामी सप्ताह से होने जा रहा है।

देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ हरीश चंद, विभाग प्रभारी अर्थशास्त्र विभाग,ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को उद्यमिता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण मात्र 60 छात्र छात्राओं, जिसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर चुना जाएगा।

महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल ने बताया कि महाविद्यालय में उद्यमिता विकास केंद्र शासन की पहल के अंतर्गत बनाया गया है।

इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से स्थानीय युवक युवतियों में रोजगार के प्रति जागरूकता लाना है, साथ ही उनमें कौशल विकास का अवसर भी उपलब्ध कराना है। प्राचार्य ने बताया कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य युवाओं में स्वरोजगार के प्रति बढ़ावा देना है।

जिससे भविष्य में उद्यमिता विकास योजना सफल एवं कारगर साबित हो। नोडल अधिकारी डॉ हरीश ने बताया कि आगामी सप्ताह में होने वाले ई डी पी शिविर में उद्यमिता के प्रति जागरूकता एवं नवीन विचार रखने वाले छात्र-छात्राओं को इसकी विस्तृत एवं संपूर्ण जानकारी शासन द्वारा निर्धारित भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद द्वारा दी जाएगी।

इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हेतु 60 चयनित छात्र-छात्राओं को अपना आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रति,एवं अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो महाविद्यालय में जमा करनी होगी।

इससे पूर्व देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत एक बूट कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग डेढ़ सौ से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं प्रतिभाग किया था, साथ ही आगामी सप्ताह में होने जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बूट कैंप अटेंड करने वाले छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त नए छात्र छात्राएं भी प्रशिक्षण के लिए अपना नवीन नामांकन करा सकते हैं।

नोडल अधिकारी के साथ समिति सदस्यों में श्रीमती पूजा राठौर, वाणिज्य विभाग एवं डॉक्टर सीमा पुंडीर अंग्रेजी विभाग भी सम्मिलित हैं।