वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून में 11 तारीख से आयोजित हो रहीदो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का आज सफल समापन प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ योगेश भट्ट के नेतृत्व में हुआ।

समारोह का शुभारंभ आज प्रातः 7:00 बजे से दौड़ प्रतियोगिताएं एवं कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ प्रारंभ हुआ।

सर्वप्रथम 3000 मीटर दौड़ छात्र वर्ग के फाइनल परिणाम में अखिलेश सिंह चौहान बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, शुभम बीए द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, सूरज गुरूंग बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रा वर्ग के फाइनल परिणाम में मीनाक्षी तोमर बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, पल्लवी बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, तमन्ना रावत बीए द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद छात्र वर्ग में अंशुल कुमार बीए द्वितीय सेमेस्टर ने 5.25 मीटर के साथ प्रथम स्थान, शिवम बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने 4.80 मीटर के साथ द्वितीय स्थान एवं साहिल बीकॉम तृतीय वर्ष ने 4.65 मी के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Img 20240312 190831

छात्रा वर्ग में दीपिका बीए द्वितीय सेमेस्टर ने 4.30 मीटर के साथ प्रथम स्थान, बबली एमए चतुर्थ सेमेस्टर ने 3.55 मीटर के साथ द्वितीय स्थान एवं पल्लवी बीए तृतीय वर्ष ने 3.45 मीटर कूद के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंतिम प्रतियोगिता त्रिकूद में छात्र वर्ग में साहिल अंसारी बीकॉम तृतीय वर्ष ने 10.25 मीटर के साथ प्रथम स्थान, अंशुल बीए द्वितीय सेमेस्टर ने 9.88 मीटर के साथ द्वितीय स्थान, मोहित सिंह नेगी बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर ने 9.20 मीटर के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं छात्रा वर्ग में काजल रावत बीएड प्रथम वर्ष ने 7.35 मीटर के साथ प्रथम स्थान, मीनाक्षी तोमर बीए द्वितीय सेमेस्टर ने 7.20 मीटर के साथ द्वितीय स्थान एवं रजिया बीए द्वितीय सेमेस्टर ने 7.18 मीटर के साथ तृतिय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए प्राध्यापक वर्ग में डॉक्टर अशोक कुमार संयोजक, डॉक्टर के के बंगवाल, डॉ प्रवेज आलम, डॉक्टर हरिश्चंद्र, श्री अनुज जोशी एवं विशेष आमंत्रित निर्णायक मंडल श्री नरेंद्र सिंह, श्री कुंवर सिंह एवं श्री संजय राठौर उपस्थित रहे। समारोह में उद्घोषक के रूप में प्रोफेसर अरविंद कुमार अवस्थी, डॉक्टर नीलम ध्यानी एवं डॉ मनोरथ नौगाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समारोह का शुभारंभ विधिवत सम्मान समारोह के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार, प्रोफेसर अरविंद कुमार अवस्थी, डॉक्टर राखी डिमरी, मुख्य शास्ता डॉ रोशन लाल केस्टवाल, डॉक्टर योगेश भट्ट, दो दिवसीय प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे, श्री नरेंद्र सिंह चौहान, श्री कुंवर सिंह रॉय, श्री संजय राठौर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन, पूर्व क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर आरपी बडोनी एवं छात्र संघ अध्यक्ष श्री आशीष बिष्ट का सम्मान किया गया।

इसके पश्चात वक्ताओं के रूप में डॉक्टर बडोनी, श्री मनमोहन, डॉक्टर हरिश्चंद्र, प्रोफेसर गंगवार, प्रोफेसर अवस्थी द्वारा अपना वक्तव्य रखा गया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया जिसमे 14 अंको के साथ छात्र चैंपियन अंशुल कुमार बीए द्वितीय सेम व 13 अंको के साथ छात्रा चैम्पियन मीनाक्षी तोमर बीए द्वितीय सेम रहीं।

इस इस बार चल वैजयंती कला वर्ग ने अपने नाम की। प्राचार्य ने संदेश स्वरूप छात्र-छात्राओं को बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है एवं स्वस्थ शरीर ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पूर्ण मनोयोग के साथ प्रतिभाग कर सकता है। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए जिससे युवा वर्ग का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।

कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर योगेश भट्ट द्वारा समस्त प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी वर्ग एवं प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं ने हार एवं जीत की परवाह न करते हुए प्रतिभाग करने में विशेष रुचि दिखाई।

उन्होंने विशेष आमंत्रित सदस्य श्री नरेंद्र चौहान, श्री संजय राठौड़, श्री कुंवर सिंह राय, का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने सभी आयोजनों में प्राध्यापक वर्ग के साथ निर्णय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समारोह में प्राध्यापक वर्ग में डॉक्टर राकेश मोहन नौटियाल, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉ अमित गुप्ता, डॉ पूजा पालीवाल, डॉक्टर निरंजन प्रजापति, डॉ अविनाश भट्ट, श्रीमती पूजा राघव, डॉ सीमा पुंडीर, डॉक्टर कविता बडोला, डॉक्टर रुचि बहुखंडी, श्रीमती भावना, कर्मचारी वर्ग में श्री परमेन्द्र रौथाण, श्री अरविंद सिंह नेगी, श्रीमती शीतल, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्री दीपक भट्ट, श्री दीपक बिष्ट, श्री सुनील मैठाणी, आदि उपस्थित रहे।