October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डा.विशाल गर्ग को सौंपी भारतीय समाज संस्था की कमान

  • अधिकारियों से वार्ता कर अधूरे कार्यो को पूरा कराएंगे-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 8 अगस्त: भारतीय समाज सुधार संस्था की विवेक विहार स्थित कार्यालय में डा.विशाल गर्ग की अधयक्षता एवं विश्वास सकसेना के संचालन में हुयी बैठक में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव रामदेव मौर्य नें संस्था की कमान संरक्षक डा.विशाल गर्ग को सौंपते हुए आशा जतायी है कि वह सभी प्रकोषठों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर विभिनन समस्याओं के निदान में अपना पूर्ण सहयोग देंगें और संस्था को संगठित व विकसित करेंगे।

डा.विशाल गर्ग ने नये पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे और पटका पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि संसथा की और से जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ अधिकारियों से मिलकरन अधूरे कार्यो को पूरा कराएंगे।

उन्होंने कहा कि नया हरिद्वार कालोनी की कुछ गलियों में बड़ी क्षमता की शिविर लाईन डलवाने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों से सर्वे कराया है। जल्द ही हरिद्वार नेचुरल गैस एजेंसी के डीजीएम से वार्ता कर सालों से लंबित नये कनेकशन करवाए जाएंगे।

बैठक में डा.विशाल गर्ग, रामदेव मौर्य, विनोद मित्तल, बलबीर सिंह सैनी, विश्वास सक्सेना, प्रदीप सैनी, राकेश पाहवा, राजीव त्यागी, राजेंद्र मौर्य, वीरेंद्र राघव, अनिल भारतीय, डा.दीपक देवरा, कामेशवर सिंह कुशवाहा, केदारनाथ वर्मा, दिनेश कुमार, सुमित गुसाई, सुशील कुमार, सेवाराम, महिला सैल की जिलाध्यक्षा ममता सिंह, वैशाली गुप्ता, अंजू गुप्ता, छाया, नीलम कुशवाहा, मनीषा सूरी, सलाहकार एडवोकेट सीमा आदि उपस्थित रहे।

About The Author