राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में पद्मभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट जी की निष्ठा वान विदुषी शिष्या डॉ 0 शिवा व्यास संगीताचार्य राजस्थान संगीत संस्थान जयपुर का संगीत विषयक अत्यन्त उपयोगी सारगर्भित व्याख्यान सम्पन्न हुआ ।
उन्होंने संगीत की व्यावसायिक उपयोगिता ,सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान ,गुरु के प्रति समर्पण श्रध्दा ,देश ही नहीं विदेश में भारतीय संगीत का उज्ज्वल भविष्य ,भगवान राम और कृष्ण के जीवन पर आधारित भक्ति संगीत कार्यक्रमों सहित कई पहलुओं पर सार गर्वित विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम के समापन पर संगीत विभाग एवं सांस्कृतिक मंच प्रभारी प्रेरणा शर्मा ने डॉ 0 व्यास को शाल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ0 राजेन्द्र माहेश्वरी, डॉ 0 पुनीता श्रीवास्तव ,डॉ 0 संतोष कुमार मीना ,तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना व महू राज राव उपस्थित थे ।
डॉ0 व्यास ने छात्रा अदिति शर्मा , तन्वी भारद्वाज ,पूजा वर्मा नम्रता सिंह, करना बारेट आदि के संगीत विषयक प्रश्नों का सहजता से समाधान किया ।