November 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

तोष जैन ने लगाया जमीन को लेकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़, हरिद्वारः हरिद्वार की उपनगरी कनखल के एक कारोबारी ने जमीन की रजिस्ट्री करने को लेकर हथियारबंद बदमाशों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने विहिप की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची और यूपी के यशपाल तोमर पर जमीन कब्जाने का आरोप भी लागाया। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को भी शिकायत की है।
एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कारोबारी व कांग्रेस नेता स्व. पारस कुमार जैन के पुत्र तोष जैन ने बताया कि दूधाधारी चौक के पास उनकी 30 बीघा जमीन है। जो उनकी पत्नी मोनिका जैन के नाम पर है। तोष जैन ने बताया कि यूपी का दबंग यशपाल तोमर वर्षों से उस जमीन को कब्जाने के प्रयास में है। बताया कि यशपाल तोमर पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। जमीने कब्जाने को लेकर यशपाल द्वारा कई बार उनके परिवार को धमकाया भी गया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में यशपाल तोमर ने विहिप नेता साध्वी प्राची को लेकर उनके पास आया और साध्वी को 3 बीघा जमीन दान करने को कहा। उन्होंने बताया कि जान जोखिम में देखते हुए उन्होंने 3 बीघा जमीन साध्वी को दान भी कर दी, किन्तु 6 महीने पहले उन्होंने दान दी गयी जमीन को कैंसिल करा दिया। बावजूद इसके उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। तोष जैन ने बताया कि 20 अगस्त को आठ-दस हथियारबंद बदमाश उनके कनखल स्थित आवास पर जबरदस्ती घुस आए और दिल्ली आकर 30 बीघा जमीन की रजिस्ट्री करने का दवाब बनाया।

उन्होंने धमकी दी कि यदि जमीन की रजिस्ट्र नहीं की गयी तो उनके परिवार से एक-एक कर सदस्यों की हत्या कर दी जाएगी। उन्होंने कहाकि कभी भी उनकी व उनके परिवार की हत्या की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस संबध में उन्होंने एसएसपी को अवगत करा दिया है। जिस पर एसएसपी ने उन्हें ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बता दें कि पूर्व में जमीन को लेकर काफी लम्बा विवाद भी न्यायालय में चला था।

About The Author