उत्तराखंड : आज शनिवार की सुबह बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। गहरी खाई में वाहन गिरने से बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमें पांच लोगों की मौत होना बताया जा रहा है।
प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हैं। वाहन में कुल छह लोग सवार थे। शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की हादसे में 5 की मौके पर ही मौत हो गई। घायल को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं।
जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। ये सभी आईएमएस कॉलेज देहरादून के छात्र छात्राएं थे जो की रात मसूरी में ही रुके थे और सुबह वापस लौटते समय यह दुखद हादसा हो गया।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में दीपक सावित्री ग्लोबल हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर में आयुष्मान कार्ड योजना का किया शुभारंभ