• देवेंद्र ने राज्य स्तरीय सम्मान संस्थाओं मार्गदर्शको को समर्पित किया…
  • राज्य स्तरीय समारोह में देवेंद्र सक्सेना ने प्रेरक प्रज्ञा गीत की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया….. 

1-अक्टूबर-2024 जयपुर /कोटा : आज अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर

सामाजिक अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के प्रदेश के लगभग 49 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया।

इस अवसर देवेन्द्र कुमार सक्सेना कोटा को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह शाल श्री फल से प्रमुख शासन सचिव श्री कुलदीप रांका ने सम्मानित किया।

आरंभ में देवेंद्र कुमार सक्सेना ने मन की पवित्रता पर एकाग्र प्रज्ञा गीत की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कला संस्कृति समाज वृद्ध जन सेवी देवेन्द्र कुमार सक्सेना सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा कि यह सम्मान मैं अखिल विश्व गायत्री परिवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार,  श्री भारतेंदु समिति कोटा, श्री करनी नगर विकास समिति, संगीतिका, संगीत संकल्प, मौजी बाबा लोक कल्याण ट्रस्ट, , हनुमत विश्व कलाश्रम अयोध्या, अभिनव कला परिषद भोपाल, भारत विकास परिषद, लेम्प,राम रंग संगीत गुरूकुल, आस्था मेलोडी, शिखर स्पेशल स्कूल, अखंड ज्योति, योग संदेश, प्रेस जोन, स्पंदन, संगीत, संगीत कला विहार, संगीत वंदन, चिदंबरा पत्रिका आदि पत्र पत्रिकाओं

व उन व्यक्तियों को समर्पित करता हूँ जिंहोने मुझे निःस्वार्थ निःशुल्क सेवा के लिए सदैव प्रेरित किया स्वामी विवेकानंद गुरु नानक देव जी,

आध्यात्मिक गुरु आचार्य श्रीराम शर्मा, वंदनीया माताजी, श्रध्देय डॉ प्रणव पण्डया श्रद्धेय शैल बाला दीदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमान ओम बिरला,

संगीत ऋषि पंडित रामाश्रय झा रामरंग, मृदंग महर्षि डॉ रामशंकर दास, पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज पद्म भूषण पंडित सामता प्रसाद पद्म भूषण पद्मश्री पंडित लक्षमण भट्ट तैलंग, विदुषी मंजू नदंन मेहता पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट, पंडित सुरेश तातेड, पंडित कुमार बोस जी, पद्म श्री उस्ताद अहमद हुसैन उस्ताद मोहम्मद हुसैन, पद्म श्री मधुप मुद्गल, , पद्म श्री उस्ताद मोइनुद्दीन खान, पंडित विजय शंकर मिश्र, , पंडित गणेश प्रसाद भारद्वाज,पंडित बालकृष्ण महंत, पंडित श्रीधर व्यास, श्री एन पी श्रीवास्तव डॉ 0 मुकेश गर्ग महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती, कोटा दरबार श्री इज्यराज सिंह जी श्रीमती कल्पना देवी जी विधायक श्री संदीप शर्मा जी श्री भारतेंदु समिति के संस्थापक श्री हनुमान प्रसाद सक्सेना, सहकार पुरूष

आदरणीय श्री कृष्ण बिरला जी रेडक्रॉस रोसायटी के चेयरमैन भारतेंदु समिति कोटा के संरक्षक श्री राजेश कृष्ण बिरला अध्यक्ष श्री हरिकृष्ण बिरला, एडमिरल विनीत बक्षी, डाॅ 0 ज्योति पुंज, श्री नंदन चतुर्वेदी, श्री दामोदर शांडिल्य गुर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संरक्षक डॉ 0 कृष्ण बिहारी, डॉ 0 जगदीश गांधी डॉ 0 गीता राम जी, श्री रामेश्वर शर्मा रामू भैया, वैद्य श्री फूलचंद शर्मा, प्रो0 सुधा अग्रवाल, प्रो0 गिरिराज सुधा, डॉ 0 दिनेश शर्मा,भोपाल से श्री सुरेश सक्सेना, श्रीमती इंदिरा सक्सेना, श्री चन्द्र मोहन सक्सेना, श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, श्री मनोज सक्सेना, श्रीमती मीनाक्षी सक्सेना शास्त्रीय गायिका श्रीमती संगीता सक्सेना, प्रो0 डॉ 0 ऊषा खंडेलवाल, प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान, विभागाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा, डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी डॉ प्रस्ताव भेजने केलिए श्रीमान गोस्वामी जी माननीय जिला कलेक्टर कोटा, प्रमुख शासन सचिव श्री कुलदीप राका जयपुर सविता जी उपनिदेशक सामाजिक अधिकारिता कोटा, श्रीमती राजकुमारी जी हाडा, श्रीमान दिलबाग सिंह जी एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी

सामाजिक अधिकारिता विभाग राजस्थान का हार्दिक आभार

About The Author