November 10, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धनौरी पी.जी. कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी ऑफ बेंगकुलु, इंडोनेशिया के संयुक्त तत्वावधान में एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन व्याख्यान का सफल आयोजन

हरिद्वार, दिनांक: 15 अक्टूबर 2025 :धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी (हरिद्वार, उत्तराखंड) इंडिया एवं यूनिवर्सिटी ऑफ बेंगकुलु (Bengkulu), इंडोनेशिया के संयुक्त तत्वावधान में आज एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया।

व्याख्यान का विषय — *“Human Beings and Non-Ionizing Radiation from Mobile Phone Tower”*। अतिथि वक्ता डॉ. संदीप कुमार, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, धनौरी पी.जी. कॉलेज ने मोबाइल टावरों से उत्पन्न गैर-आयनीकरण विकिरण के मानव जीवन, पर्यावरण और स्वास्थ्य पर संभावित प्रभावों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने वैज्ञानिक तथ्यों और जनमानस में प्रचलित भ्रांतियों को सरल और रोचक भाषा में स्पष्ट किया।

यूनिवर्सिटी ऑफ बेंगकुलु की ओर से प्रो. सलप्रिमा युधा, डीन, फैकल्टी ऑफ़ मैथेमेटिक्स एंड नेचुरल साइंसेस; डॉ. लिजालिदियावटी, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग; और डॉ. हेयरुनिसा नोरफहमी, व्याख्याता, भौतिकी विभाग कार्यक्रम के आयोजक रहे। प्रो. सलप्रिमा युधा ने इस व्याख्यान से हमारे शिक्षक और विद्यार्थियों को लाभान्वित होने की बात कही और इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियों की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में दोनों संस्थानों के शिक्षकगण, शोधार्थी और विद्यार्थी सहित लगभग 100 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। व्याख्यान के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाई।

महाविद्यालय के सचिव श्री आदेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय सहयोगात्मक कार्यक्रम शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने और विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण हैं। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, शोध अभिरुचि और वैश्विक सोच विकसित करने में सहायक होता है।

About The Author