November 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

नरेंद्र नगर, गजा :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एकत्रीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

डीपी उनियाल, गजा /चम्बा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर पलास मंडल का कार्यक्रम नागणी व गजा मंडल का राजकीय इंटर कालेज चाका प्रांगण मे समपन्न हुआ है।

चम्बा ब्लॉक के नागणी मे स्वयंसेवकों ने सामूहिक योग, व्यायाम का प्रदर्शन किया एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए।

प्रमुख वक्ता कुटुम्ब प्रबोधन के विभाग संयोजक सूर्य मणी उनियाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्ण गणवेश के इस तरह के उत्साही कार्यक्रम पहले खंड और नगर स्तर पर करता आया है पर शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने यह कार्यक्रम मण्डल और बस्ती स्तर पर समपन्न किए हैं और भविष्य में ऐसे तमाम कार्यक्रम ग्राम स्तर पर करने की योजना है।

इस अवसर पर सह प्रांत सेवा प्रमुख राकेश बडोनी, विभाग व्यवस्था प्रमुख दिवाकर पैन्यूली, खण्ड कार्यवाह अनन्त राम पेटवाल, संघ चालक जगतराम सेमवाल, भाजपा जिला मंत्री सुशील कुमार बहुगुणा, पद्म गडोही, शांति स्वरूप सकलानी, प्रकाश बहुगुणा, अनुराग बडोनी, नरेंद्र पंवार, शीशपाल रावत, व अन्य लोग उपस्थित रहे हैं ।

वहीं फकोट ब्लॉक के चाका इंटर कालेज के प्रांगण से बाजार तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। चाका (क्वीली) मे जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह असवाल, ईश्वरी विजल्वाण, धन सिंह सजवाण, गिरीश बंठवाण, शेर सिंह पयाल, जीतराम उनियाल, शूरबीर सिंह गुसाईं, बुद्धि सिंह रावत, अनिल असवाल, ज्योति पंत, चतर सिंह, पुरंजी गैरोला, दिनेश उनियाल, चंदन सिंह पयाल, मोर सिंह रावत, मंगल सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एकत्रीकरण कार्यक्रम में शामिल हो कर पथ संचलन मे प्रतिभाग किया।

About The Author