December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

नवविवाहिता हमेशा करती थी यह हरकत, परेशान सास ने थाने में की शिकायत, पुलिस भी रह गई दंग

एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला अपनी बहू की हरकत से परेशान हो कर थाने पहुंचकर अपनी बहू की शिकायत की है। सास की शिकायत सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। सास ने बहू की शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बहू हर किसी से यार कहकर बात करती है। बहू गुटखा खाती है और पूरे दिन घर में जगह-जगह उसे थूकती फिरती है।

यह हैरान कर देने वाला मामला आगरा का है। ये मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा. वहां पुलिस और काउंसलर ने सास और बहू की बात सुनी। हैरानी की बात ये भी थी कि सास अपनी बहू के गुटखा के खाली पाउच को लेकर पुलिस और काउंसलर के पास पहुंची थी। सास ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की शादी करीब 5 महीने पहले हुई है। बहू जब से ससुराल आई है तभी से हर किसी के साथ यार कहकर बात कर रही है। बहू हर किसी को यार कहकर संबोधित करती है।

सास का कहना है कि बहू को गुटखा खाने की आदत है। वह पूरे दिन गुटखा ही खाती रहती है। सास के मुताबिक, बहू पूरे दिन गुटखे की पीक को पूरे घर में थूकती रहती है।

सास ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि वह उसकी बहू को समझाएं और उसकी गुटखा खाने और हर किसी से यार कहकर बात करने की आदत को छुड़वाए। सास की शिकायत के बाद पुलिस और काउंसलर ने बहू से बात की। इस दौरान युवती ने अपनी गलती मानी। बहू ने पुलिस से कहा कि वह अब किसी से यार कह कर बात नहीं करेगी और अपनी आदत भी सुधारेगी।

 

 

About The Author