पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के एमएलटी व माइक्रोबायोलॉजी विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग ने संयुक्त रूप में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया ।

इस अवसर पर पोस्टर तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एमएलटी सभागार में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर का प्रदर्शन किया, इस वर्ष पर्यावरण दिवस का विषय “भूमि बहाली मरुस्थलीयकरण और सूखा लचीलापन है”।

इस पर्यावरण दिवस के आयोजन की थीम हमारी भूमि हमारा भविष्य के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरनजोत, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से आयुष तथा शिवानी तथा तृतीय स्थान रिंकी पांडे को प्राप्त हुआ।

क्विज प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा इसमें प्रियांशु, सोनू, अंकित, हर्षिता, मनीष, रितु, विभूति, ज्योति, नैना ने पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन के जोशी व ऋषिकेश परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत एवं विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।

कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्राध्यापक सफिया हसन ने किया, इस दौरान मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी व वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यापक व छात्र-छात्राऐं में उपस्थित रहे।