पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य पर पर्यावरणीय जागरूकता वेबीनार का आयोजन किया गया।
इस वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. अरुणदीप अहलूवालिया, जोकि पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के भूतपूर्व भूगर्भ विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने पर्यावरण दिवस के इस वर्ष की थीम #Beat Plastic Pollution पर विशेषज्ञ ध्यान आकर्षित कर व्याख्यान दिया, जिसमे उन्होंने Reduce, Reuse, Recycle Plastic पर जोर दिया व कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल बंद करें, इसकी शुरुआत अपने आप व अपने घर से होने चाहिए, जैसे सब्जी, किराना, फल, दूध आदि घरेलू कार्यों के लिए कपड़े के थैले का उपयोग करें। वरना हर शहर में कूड़े के पहाड़ तैयार हो जायेगे, लोग प्लास्टिक थैलियों को नालियों में फेंक देते हैं जिससे नालियां चोक हो जाती है व जला देने से जहरीली गैस पर्यवारण हो दूषित कर देते है।
परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने कहा कि यह दिन पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने और स्थाई प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक कार्यवाही की आवश्यकता पर जोर के लिए छात्रों को प्रेरित किया।
इससे पूर्व मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित किया गया व मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने समस्त फैकल्टी व छात्र-छात्राओं सहित परिसर में वृक्षारोपण किया गया, उसके बाद उनके द्वारा छात्र-छात्राओं व सभी कर्मचारियों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई।
यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए अनेकों मुहिम चला रही है इसी क्रम में हमारे प्रदेश द्वारा इस वैश्विक आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. के. जोशी ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर कहा कि पर्यावरण दिवस वनस्पतियों, जीव जंतुओं और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करता है ।
इस मौके पर समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।


More Stories
रूड़की: राज्यपाल ने क्वांटम विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी से की शिष्टाचार भेंट
हरिद्वार- विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग द्वारा सेवा कुंभ का आयोजन