उत्तराखंड: मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने मौसम वीडियो बुलेटिन जारी कर बड़ी राहत भरी खबर दी है आने वाले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि अब पर्वतीय क्षेत्र में थंडरस्टॉर्म के चलते आने वाले समय में अब गर्मी से बड़ी राहत मिलने वाली है ।

तथा रविवार और सोमवार को पर्वतीय क्षेत्र में लगातार थंडरस्टॉर्म के चलते राज्य में पारा और नीचे आएगा जबकि बुद्ध और बृहस्पति के बाद पूरे राज्य में गर्मी में और कमी आने की बात मौसम वैज्ञानिक ने कही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार जनपद देहरादून के कुछ क्षेत्रों में विशेष कर मल देवता क्षेत्र में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने एवं आंधी तूफान होने की चेतावनी जारी की गई है

उन्होंने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्र में थंडरस्टॉर्म के चलते मैदानी क्षेत्र के तापमान भी सामान्य से कुछ नीचे आने की संभावना बन रही है आने वाले कुछ समय में मौसम के तापमान में और गिरावट आएगी।

उत्तराखंड में प्री मानसून दस्तक देने वाला है इस दस्तक से जहां जंगलों में सुलग रही आग से राहत मिलेगी वहीं पहाड़ से मैदान तक तप रही जमीन तथा व्याकुल होते पशु पक्षी के साथ मनुष्य को भी बड़ी राहत मिलने वाली है।

हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में बीच-बीच में बारिश से मौसम खुशनुमा हो रहा है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान को माने तो 31 मई से 3 जून तक उत्तराखंड के 12 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ समेत कुमाऊं के पर्वतीय जिलों एवं रुद्रप्रयाग ,टिहरी और पौड़ी समेत गढ़वाल मंडल के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जो जंगलों में लगी आग के लिए सबसे बड़ा फायदा होगा।

मैदानी जिला हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिले की तो हरिद्वार में बारिश का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है जबकि उधम सिंह नगर जिले में 2 जून तक आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ 31 मई तक पश्चिमी हिमालय में पहुंचने की उम्मीद है।

जिसका असर 31 मई के बाद देखा जा सकता है। इस बीच चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिले में अनेक स्थानों पर 15 से लेकर 64 मिमी तक वर्षा हो सकती है। बारिश होने से मैदानी जिलों में उमस और लू से थोड़ी राहत मिलेगी।