सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून ने अपने पत्र सं0-3244 / रा०नि०आ०-3/1410/2024 दिनांक 10-01-2025 में उल्लेख किया है कि अधिसूचना दिनांक 23-12-2024 में निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 23-01-2025 को मतदान एवं दिनांक 25-01-2025 को मतगणना सम्पन्न करायी जानी है।

किसी प्रत्याशी के पक्ष में किसी प्रकार का चुनाव प्रचार तथा सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन मतदान के लिए निर्धारित अन्तिम समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि से पहले ही किया जा सकता है।

दिनांक 23-01-2025 को होने वाले मतदान में प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार व सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन दिनांक 21-01-2025 की सांय 05:00 बजे के बाद नही किया जायेगा।

About The Author