November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बड़ी खबर: मेरठ में कांवरियो का वाहन 11केवी की लाइन से टकराया, 12 की मौत

मेरठ में कांवरियो के वाहन के 11केवी की लाइन से टकराने की खबर सामने आयी है जिसमें 12  कावड़ियों की मौत का अंदेशा है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार से कांवर लेकर जा रहे कांवड़िए का वाहन करंट के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के अंतर्गत छिलौरा राली गांव के पास कांवरियों का डीजे 11000 की लाइन के टकराने से डीजे मे उतरा करंट करीब एक दर्जन कांवरियों की मौत का कारण बन गया।

गांव मे फैला मातम बिजली के तार टच होने से हुआ यह बड़ा हादसा। हरिद्वार से कांवर लेकर आए थे कांवड़िए।

About The Author