देहरादून के राँझावाला क्षेत्र में देर रात जब राँझावाला चौक पर स्थित नहर के चबूतरे पर लोगों की नजर पडी तो बहुत बड़ी छिपकली (गोह) देखकर सबके होश उड़ गए।वहां हड़कंप मच गया।

लभभग दो फुट लंबी छिपकली नहर की दीवार से बाहर झांक रही थी। नहर से लगते हुए घरों के लोग तुरंत आनन फानन में बाहर आ गए। जानकारी मिलने पर उदित मौर्य तुरंत मौके पर पहुंचे, और उनके द्वारा गोह छिपकली की सूचना जंगलात विभाग को दी गई।

जंगलात विभाग द्वारा छिपकली को पकडकर देर रात रेस्क्यू कर लिया गया है।

आपको बता दें कि यह छिपकलियों के निकट संबंधी हैं जो मुख्य रूप से अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, अरब और एशियाई देशों में पाये जाते हैं। इसकी पूछ काफी धारदार होती है। वहीं इसके काटने पर जल्दी से दवा भी काम नहीं करती।

Huge monitor lizard found in Ranjhawala area of ​​Dehradun