विधानसभा सत्र के पहले दिन खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने महर्षि कश्यप के जन्मदिन पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने को लेकर पत्रावली पेश की जिसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए भी आदेश जारी कर दिए हैं।

आपको बता दें कि इतिहास में पहली बार किसी विधायक ने यह बड़ी पहल की है। कश्यप ऋषि एक वैदिक ब्राह्मण ऋषि थे। इनकी गणना सप्तर्षि गणों में की जाती थी।

हिंदू मान्यता के अनुसार वह ऋग्वेद के सात प्राचीन ऋषियों, सप्तर्षियों में से एक हैं । बृहदारण्यक उपनिषद में कोलोफ़ोन छंद में सूचीबद्ध अन्य सप्तर्षियों के साथ, कश्यप सबसे प्राचीन और सम्मानित ऋषि हैं ।

Img 20240205 Wa0014