हरिद्वार। बीते मंगलवार भेल क्षेत्र में हाथ पांव बंधे एक युवक की लाश मामले मेे पुलिस ने खुलासा कर दिया। युवक का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका बिजनेस पार्टनर ही निकला। हत्यारोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
मामले के अनुसार बीती 31 अक्टूबर की सुबह भेल क्षेत्र स्थित बाल मंदिर स्कूल के पीछे हाथ-पांव बंधा एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अनिकेत साहू उर्फ चीकू निवासी शरीफनगर मौहल्ला तेलियान कोतवाली ज्वालापुर के रूप में हुई थी।
सूचना पर स्थानीय पुलिस, सीआईयू एवं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया। मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पकड़े गए आरोपित ने बताया कि मृतक उसके घर पर रुका, जहाँ उसने फांसी लगा ली। जिसके बाद वह डर गया और उसकी लाश को यहां लाकर फेंक दिया। लेकिन पुलिस को आरोपित की कहानी पर विश्वास नहीं हुआ। तब तक मृतक के पोर्स्टमार्टम की रिपोर्ट भी पुलिस को मिल चुकी थी, जिसमें मृतक चीकू की मौत दम घुटने से हुई।
सख्ती से पूछताछ करने पर आखिरकार आरोपित युवक शुभम ने सब सच उगल दिया। आरोपित युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने उसे पिछले साल बैंक में जमा करने के लिए 40 हजार रुपए दिए गए थे जो मृतक चीकू ने चुरा लिये थे।
चोरी पकड़े जाने पर मृतक ने माफी मांगते हुए रुपये लौटाने की बात कही थी लेकिन एक साल पूरा होने के बाद भी रुपये न लौटाने पर दोनों दोस्तों के बीच लगातार तनातनी और विवाद चल रहा था।
इसी बीच आरोपी शुभम ने बात करने के बहाने घर बुलाकर मृतक अनिकेत की तार से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद अभियुक्त शुभम ने अपने पिता राम अवतार की मदद से रात के अंधेरे में स्कूटी के जरिए शव को ग्राउंड में फेंक दिया।
मृतक के पिता राजेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपी पिता पुत्र शुभम गौतम पुत्र राम अवतार व राम अवतार पुत्र स्व. लातू राम निवासी निवासी मौहल्ला तेलियान ज्वालापुर के खिलाफ हत्या करने व साक्ष्य छिपाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।