हरिद्वार: जनपद में अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाई के क्रम में कल दिनांक 01.10.2023 को कोतवाली रानीपुर पुलिस को सेक्टर-02 बीएचईएल रानीपुर स्थित गुरूद्वारे के पीछे जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर 05 अभियुक्तों को 1- मेहरबान 2- ताजिम , 3- बृजपाल 4- शेरखान 5- हसीन को जुआ खेलते हुये पकडा गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश पत्ते, व ₹5520/- नगद बरामद किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध रानीपुर थाने पर धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मेहरबान पुत्र वकील नि0 इन्द्रानगर ज्वालापुर हरिद्वार,
2- ताजिम पुत्र इदू हसन नि0 कटारपुर लक्सर रोड पथरी हरिद्वार,
3- बृजपाल पुत्र फूल सिंह नि0 रावली महदूद नि0 सिडकुल हरिद्वार,
4- शेरखान पुत्र यामीन नि0 धनपुरा पथरी हरिद्वार व
5- हसीन पुत्र तासीन नि0 धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार