राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गोलापार में मतदाता जागरूकता समिति द्वारा”आज़ादी का पर्व, लोकतंत्र का गर्व” कार्यक्रम का आयोजन।
आज दिनांक 14 अगस्त 2025 को राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गोलापार में प्राचार्य महोदय के निर्देशन में 79वे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत sweep स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता समिति द्वारा विषयवस्तु “आज़ादी का पर्व, लोकतंत्र का गर्व” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्लोगन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्लोगन प्रतियोगिता में लक्ष्मी जोशी बी. ए. प्रथम सेम. ने प्रथम स्थान, गीतांजलि बी. ए.प्रथम सेम. ने द्वितीय स्थान एवं सुषमा टम्टा बी. ए.प्रथम सेम. ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम श्रृंखला में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कुसुम कुराई बी. ए.प्रथम सेम. ने प्रथम स्थान, सुदर्शन बी.ए. षष्ठ सेम. ने द्वितीय स्थान, नेहा सनवाल व सुषमा टम्टा बी. ए.प्रथम सेम. ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिसमें निर्णायक मंडल में सहायक प्राध्यापक डॉ भारती बहुगुणा एवं सहायक प्राध्यापक डॉ दीप चंद्र पांडे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं के प्रयासों को सराहा गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन सहायक प्राध्यापक एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉक्टर सुरभि गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समिति सदस्य डॉ दीपक दयाल , डॉ कंचन जोशी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉक्टर पूजा ध्यानी, डॉक्टर रीमा आर्य, डॉ अर्चना जोशी, डॉक्टर गौरव जोशी , डॉक्टर बुशरा मतीन, डॉ भुवन मठपाल, डॉ सुरेश चंद्र जोशी, डॉ किरण जोशी, सहित समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में खूब बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया।


More Stories
टिहरी बांध झील पर पैराग्लाइडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील