संगीत दे, हे माँ! तू महादानी वरदान दे….
महात्मा गांधी राजकीय स्कूल वोकेशनल (अंग्रेज़ी माध्यम) कोटा में सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उप- प्रधानाचार्य चन्द्राजी, अध्यापक प्रवीण विजय, संजय जी कुंजबिहारी, कंचन यादव आदि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया
इस अवसर पर बीएड द्वितीय वर्ष इंटर्न गायिका ब्रांड एम्बेसेडर आस्था सक्सेना ने अपनी मधुर आवाज में सरस्वती वंदना ” संगीत दे, हे माँ! तू महादानी वरदान दे..कि प्रस्तुति ….राग पूरिया कल्याण में दी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने सरस्वती का पूजन वन्दन किया।