January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय थतयूड मे हुआ नारी सशक्तिकरण अभियांन के अंतर्गत जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

आज दिनाकं 12 दिसंबर 2022 को रा0 महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल मे नारी सशक्तिकरण अभियांन के अंतर्गत एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन।

रोवर रेंजर प्रभारी संदीप कश्यप के निर्देशन मे किया गया कार्यक्रम में थाना थतयूड के प्रभारी मनीष नेगी व उनकी सहयोगी टीम के द्वारा छात्रों को उत्तराखंड पुलिस के प्रमुख ऐप , गोरा शक्ति ऐप, ई एफ आई आर, घरेलू हिंसा, तथा अन्य सुरक्षा संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गयी तथा ऐप के उपयोग के बारे मे समझाया।

इसके पश्चात प्राचार्य डाॅ पंकज कुमार ने छात्रों को संम्बोधित करते हुए कहा की अपराधो को रोकने का एक मात्र उपाय हमारी जगरुकता है, इसलिए हमे समय समय नई जानकारी लेकर जागरूक बने रहना चाहिए।

उन्होंने महाविद्यालय डाॅ संगीता खडवाल और डाॅ उमा को छात्रों को उत्तराखंड पुलिस ऐप और गोरा शक्ति ऐप को डाउन लोड करवाने की जिमेदारी सौंपी मौके पर ही 70 छात्रों ने ऐप डाउन लोड किया ।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ संदीप कश्यप ने किया कार्यक्रम मे डाॅ पंकज पाण्डे, डाॅ रवि चंद्रा, डाॅ अखिल गुप्ता, डाॅ संगीता सिडोला, डाॅ उर्वशी पांवर् लक्ष्मी संतोषी उपासना सहित महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।

About The Author