वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून में आज दिनांक 12 दिसंबर 2022 से दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ आर एस गंगवार के दिशा निर्देशन में प्रारंभ हुआ।

महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सर्वप्रथम 200 मीटर ट्रैक एवं हाई जंप मैट का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया, इसके पश्चात क्रीड़ा प्रभारी डॉ आर पी बडोनी के नेतृत्व में दौड़, ऊंची कूद,गोला फेंक, व भाला फेंक छात्र एवं छात्रा वर्ग प्रतियोगिताएं प्रारंभ कराई गई।

प्रथम प्रतियोगिता दौड़, डॉ रोशन केशटवाल संयोजक दौड़ प्रतियोगिता एवं सदस्य डॉ योगेश भट्ट, डॉ माधुरी रावत, श्रीमती रीना ठाकुर, श्री अनुज जोशी, डॉ प्रिंसी कर्णवाल, श्रीमती अंजलि के नेतृत्व में 100 मीटर की हिट छात्र व छात्रा वर्ग में संपन्न कराई गई, तत्पश्चात 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व 1500 मीटर दौड़ का फाइनल सम्पन्न कराया गया।

200 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में विशाल सैनी बीए प्रथम वर्ष,प्रथम स्थान संचित चौहान बीकॉम तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान व आर्यन बी कॉम प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में अमीषा बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, नेहा बीएससी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान व पल्लवी बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में विशाल सैनी बी ए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, आर्यन बीकॉम प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान, सचिन बीएससी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में अमीषा बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, मंजू बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान, अंजली बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

800 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में अलताफ़ बी ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, विशाल सैनी बी ए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान व बिट्टू बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पंद्रह सौ मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में अल्ताफ हसन बी ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, सोहेल बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान व संजय चौहान बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

छात्रा वर्ग में पल्लवी बी ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, अमीषा बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान व अंजलि बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय प्रतियोगिता ऊंची कूद संयोजक डॉ पूजा राठौर सदस्य डॉ निरंजन प्रजापति डॉ अमित गुप्ता डॉ सीमा पुंडीर श्रीमती पूजा योग एवं श्री आवेश के नेतृत्व में संपन्न कराई गई जिसमें सोहेल बीए द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान रोहित बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं अंशुल कोटनाला बीएससी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तृतीय प्रतियोगिता प्रक्षेप प्रतियोगिता (गोला फेंक)संयोजक डॉ विजय सिंह नेगी, सदस्य डॉक्टर सुनील सिंह, डॉक्टर प्रेम सिंह चौहान, डॉ कविता बडोला के नेतृत्व में संपन्न कराई गई।

छात्र वर्ग में रोहित शर्मा बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, अभय रोहिल्ला बीबीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान व देवाशीष शर्मा बीबीए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में बबीता बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, निकिता तोमर बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान व काजल चौहान बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चतुर्थ प्रतियोगिता भाला फेंक में छात्र वर्ग में सचिन बीएससी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, शुभम भारती बीएससी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान व जयदीप चौहान बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रा वर्ग में वर्षा बी ए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, बबीता बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान, पुष्पा वर्मा बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय में रेफरी के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से शारीरिक शिक्षक श्री नरेंद्र भी उपस्थित रहे।

प्राध्यापक वर्ग में मुख्य शास्ता डॉ राखी डिमरी, उद्घोषक क्रीडा समारोह डॉ अरविंद अवस्थी, डॉ आशाराम बिजलवान, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ विनोद रावत, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉक्टर डीके भाटिया, श्रीमती भावना, कुमारी दीपा, डॉ पूर्ण सिंह चौहान, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ पूजा पालीवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन सिंह, श्री राजेश वर्मा, श्रीमती शीतल, श्रीमती सोनी डिमरी आदि उपस्थित रहे।